सीईटी-बीएड की प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को

आरा। बहुप्रतीक्षित दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी वीर कुंवर सिंह विवि के नोडल अधिकारी सह एचडी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से स्वीकृत समय सारणी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण विगत 29 मार्च की परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। बाद में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिग प्रोसीजर (ओएसपी) जारी किया गया, जिसके अंतर्गत आवागमन, परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था, सामाजिक दूरी से संबंधित दिशा-निर्देश शामिल है।


--------------
परीक्षार्थियों के लिए एडमिट होगा आवागमन का पास
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत ओएसपी एवं इसमें दिए गए निर्देश के आलोक में यह परीक्षा ली जाएगी। इन परीक्षार्थियों को राज्य सरकार प्रतिबंधित क्षेत्रों में आवागमन के लिए अनुमति एडमिट कार्ड के आधार पर करेगी। एक प्रकार से यह छात्रों के आवागमन के लिए पास माना गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार