अब इंटर कॉलेज अमरपुर में फॉर्म भरने में अधिक रुपये लेने की शिकायत

लखीसराय । इंटर में नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक में निर्धारित राशि से अधिक लिए जाने की शिकायत अब तक नहीं रुक रही है। अब मेदनीचौकी क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज अमरपुर भिड़हा से शिकायत आई है कि वहां भी इंटर नामंकन, परीक्षा फॉर्म भरने तथा सीएलसी निर्गत करने में निर्धारित राशि से अधिक की वसूली कॉलेज प्रबंधन कर रही है। वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ के जिला महासचिव प्रो. नवल किशोर नंदन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर यह जानकारी दी है। बताया कि इंटर कॉलेज अमरपुर में सीएलसी निर्गत करने के नाम पर तीन सौ रुपये, इंटर में नामांकन शुल्क के तौर पर 1,600 रुपये तथा फॉर्म भरने के नाम पर 2,100 रुपये लिए जा रहे हैं। छात्रों को इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने डीईओ से मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। विगत तीन दिन पूर्व ही प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में छात्रों द्वारा फॉर्म भरने में अधिक राशि लिए जाने को लेकर आक्रोशित होकर दो घंटे तक एनएच 80 को जाम कर दिया था। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फीस की सूची जारी करते हुए उक्त अनुसार ही राशि लेने का आदेश दिया था। साथ ही परीक्षा फीस माफ करने को कहा था।

स्वास्थ्यकर्मी सहित आठ कोरोना पॉजिटिव, 39 हुए स्वस्थ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार