अस्पातल प्रभारी से मिला चैंबर का शिष्टमंडल

जमुई। शहर में सोमवार शाम रेफरल अस्पताल द्वारा दुकान खोलने के निर्धारित समय को लेकर गलत सूचना का उदघोषणा कराने पर मंगलवार को जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष अरूण कुमार बोहरा के नेतृत्व में अस्पताल प्रभारी डॉ. बीके राय से मिला। सदस्यों ने अस्पताल प्रभारी से कहा कि किराना दुकान एवं अन्य दुकान खोलने का समय शाम चार बजे कैसे उदघोषित किया गया।

इस पर अस्पताल प्रभारी ने उदघोषक कर्मचारी की गलती बताई। साथ ही बाजार में पुन: उदघोषणा कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने दुकान संचालन अवधि के समय में फेरबदल करते हुए किराना दुकान बंद करने का समय शाम छह बजे तक निर्धारित किया है, जबकि अस्पताल प्रशासन द्वारा शाम चार बजे की जानकारी दी जा रही थी। जिससे व्यवसायियों में उहापोह की स्थिति बन गई थी। सोमवार को दुकानदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया था। चैंबर अध्यक्ष एवं महासचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश के तहत दुकान खोलने एवं बंद करने की बात कही। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह में न फंसे, चैंबर के पदाधिकारी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दे रहे हैं। शिष्टमंडल में अध्यक्ष, महासचिव के अलावा सचिव सोनू वर्णवाल, महेन्द्र वर्णवाल, राजू रावत, रामचन्द्र वर्णवाल, पवन सुल्तानियां आदि सदस्य थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार