पंचायत के स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू

अरवल : प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहर कुदरासी में उन्न्यन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में 3304 स्मार्ट क्लास भवनों का उद्दघाटन किया गया।पुराण संकुल के समन्वयक अरविद कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से उद्दघाटन के पश्चात स्कूली बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास समर्पित किया।इस अवसर पर समन्वयक ने बताया कि नवम क्लास के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को अब बड़े टीवी स्क्रीन ओर इंटरनेट की मदद से सिलेबस के अनुसार शिक्षा प्राप्त होगी।वही आपदाओं के समय इंटरनेट के बढ़ते व्यवस्था के अनुरूप ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक अभी बच्चे शिक्षकों के द्वारा परंपरागत तरीको से शिक्षा ग्रहण करते आए हैं ।नवप्रवेशी बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास शिक्षा के प्रति अधिक रुचि प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि इंटरनेट और टीवी स्क्रीन बच्चों को विद्यालय से पूर्ण अवधि जोड़े रखने में बहुत बड़ी कड़ी साबित होगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि कुमार,सभी शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

दाह संस्कार में शामिल होने गया युवक नदी में बहा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार