वैशाली प्रखंड प्रमुख का चुनाव आज, प्रशासन मुस्तैद

वैशाली । वैशाली प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी के आदेश पर मंगलवार की संध्या 6 बजे से बुधवार चुनाव सम्पन्न होने तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। इसमें प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन से 500 मीटर के रेडियस में चारो तरफ प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों एवं निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को छोड़ पांच व्यक्तियों के जमा होने, अस्त्र शस्त्र, घातक हथियार लेकर चलने पर रोक लगा दी गयी है। कुल 6 जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनमें कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा वैशाली, सीडीपीओ, बीडीओ लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, भगवानपुर के साथ पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।


मालूम हो कि विगत16 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक में प्रमुख उपस्थित नहीं हुईं और अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रही थीं। प्रखंड क्षेत्र के कुल 23 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में एक पद रिक्त है। प्रखंड उपप्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य हेमन्त कुमार, अमृतलाल पासवान, हरिद्वार पांडेय, अनिल राय, शैलेन्द्र सिंह, सनोज सहनी, भरत राम, किशोर साह, धर्मेंद्र पंडित, मंजूर आलम, सीता देवी, ललिता कुमारी, सुनैना देवी एवं अरुण कुमार पप्पू ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। उस समय जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार पर्यवेक्षक के रूप में सदन में उपस्थित थे। महुआ एसएसबी कैम्प से चौदह जवान व दो अधिकारी आये थे जिन्होंने लगातार फ्लैग मार्च किया तो जिले से क्यूआरटी टीम व पुलिस बल ने भी गश्त किया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद था। स्वयं एसडीपीओ राघव दयाल व्यवस्था की देख-रेख में थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार