जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत दो अफसरों का वेतन स्थगित

रोहतास। स्थानीय समाहरणालय में डीएम पंकज दीक्षित ने मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। इस दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले की वर्षापात व अच्छादन की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया।

डीएम ने बताया कि कृषि के अलावा बागवानी, भूमि संरक्षण, आत्मा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्यवन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया कि ताकि समय से उसे पूर्ण किया जा सके। साथ ही खाद की कालाबाजारी रोकने को ले गठित धावा दल द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में डीएओ को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने के कारण जिला पशुपालन पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे शोकॉज किया गया। जबकि बैठक से अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन स्थगित करते स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बागवानी मिशन के तहत बने तीनों कलस्टर के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक डीएओ संजय नाथ तिवारी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे ।
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार