48 घंटे बाद भी पंचायत सचिव का नहीं मिला सुराग

जमुई। बिहार-झारखंड बॉर्डर से सटे भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से लापता पंचायत सेवक विजय राम भदानी के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में पूछताछ कर रही है। सूचना है कि पुलिस ने नक्सलियों से कनेक्शन रखने वाले एक सहयोगी को भी हिरासत में लिया है।

पंचायत सेवक के तीसरे दिन भी वापसी नहीं होने पर स्वजन चितित दिखे। पंचायत सेवक के भाई सुखदेव राम भदानी, गोविद राम भदानी, संजय राम भदानी, रामेश्वर राम भदानी व लापता पंचायत विजय राम की पत्नी माधुरी देवी ने विजय राम भदानी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है। विदित हो कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव पंचायत सचिव विजय राम भदानी बीते रविवार की देर शाम भेलवाघाटी पंचायत में जियो टैग व अन्य कार्य को देखकर मिर्जागंज स्थित घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में रास्ते से लापता हो गए। स्वजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में सोमवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित घाटा मोड़ के समीप से बाइक बरामद हुआ। खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लापता पंचायत सचिव की बरामदगी को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई है। शीघ्र ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार