नियोजित शिक्षकों का खाता स्टेट बैंक में खोलने की मांग होगी पूरी

सिवान । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किए जाने को लेकर मुख्य प्रबंधक से वार्ता की। इस दौरान विजय कुमार महतो, विनोद कुमार ब्रजवाशी गुट ने नियोजित शिक्षकों का पक्ष रखा। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि शिक्षकों को अपनी सुविधा के अनुसार खाता खोलने की ओर ध्यान रखना है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि जिले के लिए चार शाखा को चिह्नित किया गया है। इसमें सिवान मुख्य ब्रांच, महाराजगंज, बसंतपुर व मैरवा शामिल हैं। नियोजित शिक्षकों का शिष्टमंडल शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर संकुलवार नियोजित शिक्षकों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलवाने के लिए प्रखंड शिक्षा विभाग का निर्देश दिलवाने का कार्य करेगा। साथ ही ममो की प्रति भी हस्तगत कराएगा।

हत्या सहित कुल 32 मामलों में 18.50 लाख का अनुमोदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार