बस परिचालन में निर्देश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

सहरसा। मंगलवार को लॉकडाउन का जायजा लेने के क्रम में सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बस स्टैंड पहुंचकर बस मालिकों व चालकों को निर्देश के आलोक में परिचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमलोगों के हित में सरकार ने बस पर का निर्देश तो दिया है, परंतु इसके लिए निर्देशों का सख्ती से पालन की भी बात कही गई है, ताकि सुविधा के नाम पर आमलोगों के जानमाल पर खतरा न बढ़ जाए। उन्होंने प्रतिदिन बसों का सैनिटाईजेशन कराने, सीट से अधिक लोगों को किसी भी हाल में नहीं बैठाने, चालकों व कंडक्टरों के साथ सभी यात्रियों को मास्क का प्रयोग करने, बस में सैनिटाईजर आदि का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हाल में निर्देशों की अवहेलना नहीं हो। निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित लोगों के विरूद्ध् कठोर कार्रवाई की जाएगी।

समय से लाभुकों को मिले खाद्यान्न यह भी पढ़ें
-------------
सब्जी बाजार के दुकानदारों को नए निर्देश की दी जानकारी
सदर एसडीओ ने बाजार भ्रमण के क्रम में सब्जी विक्रेताओं को डीएम के नए निर्देश के आलोक में सुबह छह बजे से 11 बजे औैर शाम चार से साढ़े छह बजे तक खोलने तथा थोक सब्जी व फल विक्रेताओं को पूर्व की भांति सुबह पांच बजे से नौ बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भ्रमणशील दुकानदारों को दिनभर सब्जी बेचने की छूट दी गई है। दोनो अधिकारियों ने बाजार के दुकानदारों को मास्क व शारीरिक दूरी का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही चौक-चौराहे पर तैनात पुलिकर्मियों को मास्क व हेलमेट का प्रयोग नहीं करनेवाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार