फोन पर पति ने दिया तीन तलाक

किशनगंज। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। फोन पर तीन तलाक से आहत पीड़िता सोमवार को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने दर-दर भटकती रहीं। आखिरकार मंगलवार को वह महिला सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। इस संबंध में महिला सेल की पदाधिकारी कुमारी लता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपित को नोटिस भेजा जा रहा है। दोनों पक्षों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बंगाल के रसिया, इस्लामपुर निवासी पीड़िता की शादी गत 31 मई को पोठिया थाना क्षेत्र के उदगरा खाराबारी निवासी शाकिर आलम के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक पति और ससुराल वाले काफी मान आदर करते रहे। लेकिन एक माह बाद उनका रवैया बदल गया। पति और ससुराल वाले दहेज स्वरूप दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। लेकिन पीड़िता के मायके वालो की माली हालत ऐसी नहीं है कि वे दहेज की मांग पूरी कर सकें। नतीजतन पीड़िता ने मायके से दहेज मांगकर लाने से साफ इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर पति शाकिर आलम व ससुराल के अन्य सदस्य पीड़िता को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। गत 12 जून को ससुराल वालों ने शरीर पर किरासन तेल उड़ेल कर उसे जिदा जलाने की चेष्टा की। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई और उसके मायके वालों को घटना की सूचना दी गई। 16 जून को मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती की गई। पंचायती में पति शाकिर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं करने की बात कही।

नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस यह भी पढ़ें
इसके बाद वह फिर अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन प्रताड़़ना का सिलसिला इतने में भी खत्म नहीं हुआ। गत 14 जुलाई को पति और देवर सईद आलम ले साथ ससुराल के अन्य लोग एकबार फिर से दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़़ति करने लगे। बार- बार की प्रताड़़ना से तंग आकर पीड़िता मायके में शरण ले ली। लेकिन गत 14 अगस्त को पति शाकिर आलम ने एकबार फिर पीड़िता को फोन कर दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगा। पीड़िता द्वारा दहेज देने से साफ इंकार करने पर पति शाकिर आलम ने क्रोधित होकर उसे फोन पर ही तीन बार तलाक दे दिया। जिसे सुनकर पीड़िता के पैरों तले की जमीन खिसक गई। घटना के बाद पति और ससुराल वालों को मनाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन वे अपने जिद पर अड़़े रहे। नतीजतन सोमवार को पीड़िता कभी महिला थाना तो कभी कहीं और यानी दर दर भटकतीं रहीं। अंत में महिला सेल की अधिकारी से बात कर वापस घर लौटीं। अब मंगलवार सुबह को महिला सेल में मामला दर्ज कराएंगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार