नौ दिवसीय संकीर्तन से इलाके का माहौल भक्तिमय

जमुई। प्रखंड के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत भलसुम्भा स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार से नौ दिवसीय संकीर्तन से इलाके का माहौल भक्तिमय हो रहा है। यहां प्रतिदिन आसपास के लोग पहुंचकर संकीर्तन में भाग ले रहे हैं और जय श्री राम, सीताराम का घोष कर रहे हैं।

आयोजक जलधर पांडेय, ओंकारषण पांडेय, चंदन राम, शिवदनी राय आदि ने बताया कि 13 सितंबर 1953 को ऋषि पंचमी के दिन गांव में सुख शांति की कामना को लेकर आसपास के चार गांव के लोगो के द्वारा नौ दिवसीय संकीर्तन की परंपरा शुरू की गई थी। जिसके बाद से अब तक प्रतिवर्ष ठाकुरबाड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का आज दूसरा दिन है जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी नौ दिनों तक दिन रात संकीर्तन जारी रहेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
48 घंटे बाद भी पंचायत सचिव का नहीं मिला सुराग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार