परिचालन की अनुमति, बस स्टैंड में रहा सन्नाटा

अरवल : बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन के तहत सार्वजनिक बसों को चलाने के निर्णय के तहत जिले में भी यात्री वाहनों का संचालन प्रारंभ हुआ लेकिन मुख्यालय शहर के बस स्टैंड में यात्रियों की कमी रहे जिसके कारण बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि बसों के संचालन के दौरान इक्का दुक्का यात्रियों का आवागमन हुआ लेकिन वाहन मालिकों द्वारा सरकार के निर्देशों का अनुपालन का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान यात्रियों को बैठने के लिए शारीरिक दूरी का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। वाहनों को साफ सफाई के साथ-साथ सेनीटाइज भी कराया गया है। मुख्यालय शहर से स्थानों के लिए सवारी गाड़ियां यात्रा के लिए तैयार रही। लेकिन यात्री कोरोना वायरस से बचने के लिए अनावश्यक रूप से कहीं आना जाना उचित नहीं समझ रहे हैं जिसके कारण वाहनों को यात्रियों के लिए इंतजार करना पड़ा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार