आबादी के अनुसार सड़क निर्माण को मंजूरी

जहानाबाद : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख रिकु देवी की अध्यक्षता में पंस की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व से संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं पर भी लोगों ने अपनी बातें रखी। इस दौरान मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्यों के सम्मिलित प्रयास से वसावट तक रोड पहुंचाने का निर्णय लिया गया। हालांकि पक्के कार्य को लेकर मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य के बीच चल रही चर्चा का मुद्दा यहां भी उठा। इस दौरान बताया गया कि जिलाधिकारी तथा उपविकास आयुक्त ने मुखिया और पंचायत समिति दोनो को संयुक्त रूप से इस कार्य को करने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता बरती जा रही है। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रखंड क्षेत्र में संचालित कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस के प्रति आम आवाम को जागरूक करने की पहल करनी चाहिए। बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि गांवों में कोई भी आयोजन संक्रमण से सुरक्षा के तरीके को अपनाते हुए ही किया जाए। इसका ख्याल पंचायत प्रतिनिधि रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर लोगों को जागरूक करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क उपयोग किए बगैर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाए। मौके पर मुखिया मनीष शर्मा, अजय यादव, पप्पु सिंह, अरविद सिंह, बेबी देवी, पंचायत समिति सदस्य रंजीत शर्मा, पुटुश कु़मार, रंजीत सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार