उमस भरी गर्मी से हलकान रहे लोग

शिवहर। अबूझ पहेली बने मौसम की बेरुखी का आलम ये रहा कि मंगलवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग हलकान रहे। कभी लगातार महीने भर बारिश होती रही तो अब कड़ाके की धूप ने परेशानी बढ़ा दी है। लोग इसे लॉकडाउन के परिणामस्वरूप प्रकृति में आए बदलाव का नतीजा बता रहे। वहीं दूसरी ओर बिजली की आपूर्ति में कमी से उपभोक्ताओं में रोष देखा जा रहा। विभागीय जानकारी के मुताबिक बिजली की आपूर्ति सीमित होने से रोटेशन के मुताबिक विद्युत की आपूर्ति की जा रही। स्थिति बदलने के साथ ही पूर्व की भांति अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

अस्पताल के शौचालय में फेंकी मिली नवजात बच्ची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार