खाते से उड़ा लिए 1399 रुपये

जमुई। फेसबुक यूजर्स के लिए यह चौंकाने वाली बात है। जी हां, फेसबुक पर अपलोड मोबाइल के एक विज्ञापन को देख कर उत्सुकतावश उसे क्लिक करना एक महिला को महंगा पड़ा। क्लिक करते ही गूगल पे खाते से 1399 रुपये कट गए। इस संबंध में महेश्वरी गांव निवासी पीड़िता अमृता कुमारी पति रोहित कुमार सिंह ने साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक सीसीएसएमयू जमुई ने पोर्टल पर प्राप्त शिकायत को सोनो थानाध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है वादी ने साइबर पुलिस पोर्टल पर 13 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक सीसीएसएमयू ने 28 जुलाई को इस मामले पर संज्ञान लिया। तकरीबन एक महीने बाद 24 अगस्त को उक्त आशय का मामला सोनो थाने में दर्ज कराया गया। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत शिकायत दर्ज करने से लेकर केस दर्ज करने तक 38 दिन का वक्त जाया हुआ तो तकनीकी अन्वेषण की रफ्तार क्या होगी भगवान जाने।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार