मुहर्रम पर न तो जुलूस निकलेगा न ही डीजे बजेगा

बारुण (औरंगाबाद) : बारुण थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ बसंत कुमार राय की संयुक्त नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने एवं सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने पर विशेष चर्चा की गई। बीडीओ आशुतोष कुमार ने सरकारी निर्देश का हवाला देते हुए उपस्थित जनसमूह को बताया कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा एवं न ही कहीं कोई ताजिया मुहर्रम का गोल लगेगा। सभी लोग कोई भी सार्वजनिक जगह पर ज्यादा संख्या में एकत्रित नहीं होंगे। कहा कि समाज केवल प्रशासन के बल से नहीं चलता है, बल्कि समाज के बीच रहे व्यक्तियों की आपसी सामंजस्य भी होनी चाहिए। प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार के निर्देश का अनुपालन करना इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हम सबकी मजबूरी है। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर आयोजन समिति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख धनिकलाल मंडल, डा. धर्मेंद्र सिंह यादव, मो. मुस्ताक अहमद कादरी, प्रो. डा. चंदन कुमार प्रदेश सचिव राजद, बारूण मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, सतिष कुमार सिंह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष, मो. जावेद अंसारी, मो.नेजामुदीन अंसारी, अनिल शर्मा, मो. असरफ, मंटू कुमार यादव, असगर अली, महबूब आलम, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य गांव से हिदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गया चुनाव जीतने का मंत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार