उमस व गर्मी का दौर फिर से जारी, लोग परेशान

सिवान । जिले में फिर से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस चरम पर है। सबसे अधिक परेशानी लोगों को रात में हो रही है। उमस से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है। इधर बिजली कटौती लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हो रही है, लेकिन यह बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसकी जानकारी लोगों को बिल्कुल नहीं हो पा रही है। बच्चों व वृद्धजनों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। गौर करने वाली बात है कि जुलाई महीने में बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलती थी, लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से ही बारिश सामान्य 40 फीसद कम हुई है। आने वाले दो सप्ताह में अगर बारिश नहीं हुई तो ऊपरी के खेतों में सिचाई की जरूरत भी पड़ सकती है। जुलाई में अच्छी बारिश होने से भले ही निचले खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान हुआ, लेकिन ऊपरी खेतों में लगी धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। इधर मौसम विभाग द्वारा मौसम संबंधी अपडेट भी नहीं दी जा रही।

नियोजित शिक्षकों का खाता स्टेट बैंक में खोलने की मांग होगी पूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार