अस्पताल के शौचालय में फेंकी मिली नवजात बच्ची

शिवहर। जहां एक ओर मां को ममता की साक्षात मूर्ति एवं बच्चे की प्रथम पाठशाला सहित अनेक नाम दिए जाते हैं। वहीं एक एक कलियुगी मां के शर्मसार करने वाले कृत्य जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। मुख्यालय स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के शौचालय में एक नवजात बच्ची फेंकी हुई पाई गई। किसी कर्मी की नजर में आई उक्त बच्ची को आनन- फानन चिकित्सकीय सुविधा दी गई जिससे नवजात की जान बच गई। उक्त बच्ची को देखने व गोद लेने को कई लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिविल सर्जन ने बताया कि किसी ने चोरी छुपे उक्त नवजात को शौचालय में लाकर छोड़ दिया। वहीं इस संदर्भ में डीएम अवनीश कुमार सिंह से बात की गई। अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई के हवाले किया गया। इकाई सहायक निदेशक के निर्देशन में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार एवं संजीव कुमार द्वारा उसे जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष उस्थापित किया गया। वहां मौजूद समिति अध्यक्ष मृदुला देवी, सदस्य मोहन कुमार, अभय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार की बेंच ने नवजात के हित के मद्देनजर नियमानुसार विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान सीतामढ़ी भेज दिया। बाल कल्याण समिति सदस्य मोहन कुमार ने बताया कि समिति द्वारा ऐसे ही जरुरतमंदों को आवश्यक सहायता पहुंचाई जाती है वहीं बाल हित में अन्य कार्य किए जाते हैं। बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए अब आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग में ऑन लाइन आवेदन करना होता है तत्पश्चात उन्हें निर्धारित कानून व्यवस्था व्यवस्था के तहत आवश्यक अनिवार्यताएं पूरी करने के बाद बच्चा या बच्ची गोद लेने की सुविधा मिलती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार