कम आपूर्ति होने से 265 की यूरिया 400 में बेच रहे दुकानदार

जासं, शेखपुरा : जिले में यूरिया की किल्लत के बहाने 265 रुपये के यूरिया को 400 रूपये तक प्रति बोरा बेचा जा रहा है। हालांकि इसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा सख्ती की बात भी कही गई परंतु इसका असर कहीं ने देखने को मिल रहा। जिले के शेखपुरा नगर परिषद बरबीघा नगर परिषद में बिस्कोमान के द्वारा यूरिया की आपूर्ति की जाती थी परंतु वह भी पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा हुआ है। उधर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी जबकि 5079 मैट्रिक टन ही आपूर्ति की गई है। उनके अनुसार जिले में 493 मैट्रिक टन यूरिया अभी स्टॉक में बताया जा रहा है। थोक विक्रेता के यहां 149 मैट्रिक टन तथा खुदरा विक्रेता के यहां 344 मैट्रिक टन यूरिया होने की बात कही गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पॉस मशीन के माध्यम से किसानों को यूरिया देने निर्देश दिया गया। ऐसा नहीं करने वाले 10 दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक आधार कार्ड पर 20 बोरा से अधिक यूरिया देने के मामले की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 5 थोक उर्वरक विक्रेता है जबकि 89 खुदरा विक्रेता हैं। इस संदर्भ में प्रगतिशील किसानों में विपुल सिंह, मृत्यंजय कुमार, शैलेश कुमार, पिकु सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि 265 रूपये प्रति बोरा यूरिया के जगह चार सौ रूपये प्रति बोरा खरदीना पड़ रहा है। उधर इस संबंध में दुकानदारों से संपर्क करने पर बताया गया कि रैक प्वाइंट पर उन लोगों को माल ही नहीं दिया जा रहा है जिससे यूरिया की किल्लत हो रही है। वे लोग ड्राफ्ट लगाकर माल लेने के लिए इंतजार करते रहते हैं परंतु रैक पॉइंट पर यूरिया नहीं आ रहा है जिससे यह परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जिले के स्टाफ को तस्करी के माध्यम से नेपाल भी भेजा जा रहा है।

कोरोना खतरे की अनदेखी कर चल रहे वाहन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार