जोर पड़ने लगी हाईस्कूल की मांग

किशनगंज। प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय मोहनमारी को अपग्रेड करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा विभाग, विधायक मुजाहिद आलम व जिप अध्यक्ष फरहत फातमा को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में ग्रामीण भरत सिंह, हेमचरण सिंह व अन्य ने बताया कि हाईस्कूल शिक्षा के लिए बगलबाड़ी, मस्तान चौक, भाभनगांव, मोहनमारी, डेरामारी, समेत कई गांव के बच्चे-बच्चियों को छह से आठ किमी दूर अन्य हाईस्कूल जाना पड़ता है। कई बार शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों से हाईस्कूल की मांग की गई है लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। जबकि हाईस्कूल के लिए विद्यालय के नाम जमीन भी उपलब्ध है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने कहा की हर साल विद्यालय से 50 से 80 बच्चे आठवीं कक्षा पास कर यहां से टीसी लेकर चले जाते हैं। भौगोलिक ²ष्टिकोण से किसी भी पंचायत में एक से अधिक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय में किए जाने का नीतिगत निर्णय है।

डेरामारी में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार