प्रसूता की मौत से स्वजनों में मचा कोहराम

सिवान । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक प्रसूता की मौत प्रसव के चार घंटे बाद हो गई। मृतका खानपुर खैराटी निवासी शिवकांत साह की पत्नी सीमा देवी बताई जाती है। इस संबंध में महिला के स्वजनों ने स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वजनों के अनुसार सीमा की मृत्यु के बाद उसे चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया। बताया जाता है कि सीमा शादी के 10 वर्ष बाद मां बनने वाली थी। प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसे लेकर हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसके बाद एएनएम लीलावती देवी द्वारा प्रसव कराया गया और स्वस्थ पुत्र ने जन्म लिया। एएनएम के अनुसार प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन करीब 9 बजे के महिला की हालत बिगड़ने लगी इसके बावजूद भी एएनएम ने किसी चिकित्सक को जानकारी नहीं दी । इसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी मीरा मिश्रा ने डॉ. अभिनव विशाल को इस बात सूचना दी। डॉ. अभिनव विशाल ने बताया कि काफी खून गिर गया था, इस कारण प्रसूता बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मरीज का इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।

नवविवाहिता ने बेटी संग की आत्महत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार