एक करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन

जिले के बड़हरिया प्रखंड व सीवान विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी पंचायत में एक करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास बुधवार को किया गया। इसका शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कृष्णा राम, भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह कुशवाहा बंटी व मुखिया तारकेश्वर शर्मा ने किया। जिला प्रवक्ता ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से यहां के लोगों को जाति, निवास व आय बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। प्रखंड कार्याल्य से होने वाले अधिकतर कार्य पंचायत सरकार भवन में ही हो जाएंगे। इस पंचायत से प्रखंड कार्यालय की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। मौके पर सरपंच एबरार अहमद, बीडीसी इसराइल हुसैन, उप मुखिया देवीलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष पह्लाद प्रसाद, पंचायत सचिव अरुण कुमार सिंह व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा शोभालाल प्रसाद थे।

उखई में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास
पचरुखी। प्रखंड के उखई पंचायत में बुधवार को पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया लालती देवी ने किया। करीब 1 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले इस पंचायत सरकार भवन के तैयार होने से आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। पंचायत सरकार भवन मिनी ब्लाक की तरह होगा। इस भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी व कार्यपालक सहायक आदि के पंचायत स्तरीय कार्यों की निपटारा के लिए कार्यालय की व्यवस्था होगी। मुखिया लालती देवी ने बताया कि इस योजना को एक वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है। इस मौके पर जदयू नेता नागेन्द्र सिंह, जिला पार्षद मीणा कुशवाहा, पूर्व प्रमुख महादेव पासवान व अरविंद कुशवाहा थे।

अन्य समाचार