हल्की बारिश में शहर के मोहल्लो में जलजमाव

भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की सुबह हुई बारिश से थोड़ी-बहुत राहत तो मिली लेकिन देखते ही देखते कई मोहल्ले में जलजमाव हो गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। जलजमाव की यही समस्या शहर के शुक्ल टोली वार्ड 24 में देखने को मिला जहां इमाम चौक से शहजाद गनी के मकान तक जलजमाव से घर से निकलना मुश्किल हो गया था। सड़क व नाला की ऊंचाई एक समान होने व नाले का पानी इलाके के कई लोगों के घरों में घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की यह समस्या एक-दो दिनों की नहीं है। भारी बारिश की कौन कहे हल्की बारिश में नाले का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर जाता है। जलजमाव की समस्या के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर परिषद को कई दफा लिखित आवेदन दिया गया। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी दौरान बगल के वार्ड 29 में विकास योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंची नगर परिषद की चेयरमैन सिंधू सिंह से मिलकर लोगों ने अपनी बात रखी। उद्घाटन कार्यक्रम से मौके पर पहुंची चेयरमैन ने शुक्ल टोली में इमाम चौक से शहजाद गनी के मकान तक हुए जलजमाव को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि सभी वार्डों में पीसीसी व नाला निर्माण के साथ नाले पर स्लैब रखवाने का मुख्य कारण जलजमाव की समस्या को दूर करना है। चेयरमैन ने जलनिकासी के लिए पुराना किला मोड़ पर महेन्द्रा शो रूम के सामने पुलिया का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया जायेगा। ताकि जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान हो जाए।

अन्य समाचार