लकड़ी में हथियार का भय दिखा अपराधियों ने लूटी कार

स्थानीय ओपी क्षेत्र के नरहरपुर पुल के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्विफ्ट डिजायर कार लूट लिया। घटना मंगलवार मध्यरात्रि की बताई जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अपराधी पटना से उक्त कार को किराया पर लेकर सीवान के लिए प्रस्थान किए। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर घटना के बाद बता रहा था कि मालिक से किराया पर लेने के लिए अपराधियों ने अपना आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया था। रास्ते में मदारपुर बाजार पर हाई स्कूल के समीप दो अन्य अपराधी कार में बैठ गए। सभी लोग ड्राइवर को लेकर सीवान किसी जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की बात कह कर गए। सीवान से सभी लोग वापस लौटने लगे। अपराधियों ने मलमलिया के बाद मदारपुर की ओर आकर गंडक नहर मार्ग होते हुए जाने के लिए ड्राइवर को राजी करा लिया। नरहरपुर पुल के समीप गाड़ी जैसे ही पहुंची सभी अपराधियों ने अचानक ड्राइवर के मुंह को कपड़ा से ढंक दिया तथा धक्का देकर उसे गाड़ी से उतार दिया। अपराधी ड्राइवर को हथियार का भय दिखाकर उक्त गाड़ी लेकर पूरब दिशा की ओर भाग गए। ड्राइवर दौड़ते भागते बिजली का उजाला देखकर गांव में पहुंचा। ग्रामीणों को पूरी घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर ने वारदात की सूचना मोबाइल से अपने मालिक को दी। कार मालिक बुधवार की अहले सुबह मौके पर पहुंचकर बिना कोई शिकायत दर्ज कराएं ड्राइवर को वापस पटना लेकर चला गया। इधर ओपी प्रभारी कुंज बिहारी विधायक ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई आवेदन नहीं मिला है।

हथियार के साथ चार युवक धराए
सीवान। मैरवा पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मझरिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ही बाइक पर सवार चार युवक सामने से आते दिखाई दिए। जिसके बाद सामने खड़ी पुलिस को देखकर सभी चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे। बाद में जीरादेई पुलिस के सहयोग से सभी को गिरफ्तार लिया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड़े गए युवकों में जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा निवासी हीरा साह का पुत्र संजू कुमार, राजन प्रसाद का पुत्र रितिक, रामेश्वर सिंह का पुत्र आलोक व मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर निवासी रहमान अंसारी का पुत्र रुस्तम अंसारी है। उनके पास से एक सफेद रंग की अपाची बाइक भी बरामद की गई है।

अन्य समाचार