कांग्रेस नेता राजेश मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

मुंगेर। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब क्षेत्रों में दिखने लगी है। सभी पार्टी की ओर से बैठक का दौड़ शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने धोबई और गनेली गांव में बैठक की। मनोज कुमार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के दावे तो जरूर किए जाते, पर दावे के मुताबिक विकास संभव नहीं हो पाता। इसलिए इस बार तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की बयार बह रही है। बदलाव के बाद ही तारापुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो पाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए राजेश मिश्रा प्रयासरत रहते हैं। राजेश मिश्रा क्षेत्र के विकास के लिए अपने निजी कोष से कई योजना चला रहे हैं। जिससे लोगों को काफी मदद और सहयोग मिला है। सदस्यता अभियान के तहत कई नए सदस्य को जोड़ने का काम किया है। राजेश मिश्रा ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां मैं पहुंच कर मैंने सीधे लोगों से बात कर उनके सुख-दुख का भागीदार नहीं बना हूं। उनकी समस्या का हर संभव निदान करने का प्रयास किया हूं। जबकि मैं एक साधारण समाजसेवी हूं।

मारपीट में जख्मी गौतम भागलपुर रेफर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार