गणेश पूजा व मुहर्रम के दौरान अलर्ट रहें अधिकारी

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंतकांत ने बुधवार को अधिकारियों की ब्रीफिंग करते हुए कहा है कि गणेश पूजा व मुहर्रम के दौरान वे पूरी तरह अलर्ट मोड में रहें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ब्रीफिंग में अधिकारियों को किसी भी तरह के जुलूस व जलसे पर रोक लगाने व उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। डीएम ने दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी सरकार के गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करवाएं। सभी अधिकारी निर्धारित समय पर तैनाती स्थल पर पहुंच जाएं और अपने वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। वहीं, त्योहार के दौरान झांकी एवं ताजिया निकलने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर समूह में पर्व त्योहार के आयोजन पर जनहित में रोक लगाई गई है। घरों में ही सुरक्षित तरीके से मुहर्रम मनाया जा सकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष, जमादार व चौकीदार के अलावा अन्य स्रोत के माध्यम से अपने क्षेत्रों की आसूचना का संकलन करेंगे एवं प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सड़कों पर कोई जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि समुदाय, जाति, वर्ग और मजहब के नाम पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों के विरुद्ध सख्ती बढ़ती जाएगी। वहीं, डीएम ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान या किसी भी अवसर पर यदि अफवाह फैलाई जाती है तो अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। संयुक्त ब्रीफिंग में निर्देश दिया गया कि संवेदनशील जगहों को चिह्नित करते हुए वहां विशेष चौकसी बरती जाए। डीजे संचालकों को चेतावनी दे गई कि अगर पूजा पर्व के दौरान किसी तरह का बाजा या डीजे का उपयोग किया गया तो न केवल उसे जब्त किया जाएगा बल्कि केस भी दर्ज की जाएगी। विधि व्यवस्था का संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम करने के मद्देनजर 29 से 31 अगस्त तक के लिए सेक्टर दंडाधिकारी , स्टैटिक दंडाधिकारी, सूचना संग्रहण पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा जिला नियंत्रण कक्ष का गठन भी किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी तथा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। स्थानीय पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सुश्री पूजा प्रीतम होंगी। राजेश कुमार अपर समाहर्ता व सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह बनाये गए है। जिले के पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों अनुमंडल में कूल 283 दंडाधिकारियों और सूचना संग्रहण पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि पूरे जिले को 9 सेक्टर में विभाजित करते हुए नौ सेक्टर अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

अन्य समाचार