तरवारा में छात्रा से छेड़खानी के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प

जीबीनगर थाना क्षेत्र के मोतीहाता गांव में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद उसका मोबाइल नंबर मांगने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस घटना में एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसबल व बज्र वाहन को बुलाना पड़ा। दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनावपूर्ण स्थिति होने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पहले लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिसबल व बज्रवाहन को बुलाना पड़ा। घटना के बाद कई गांव के लोग मोतीहाता गांव में इकट्ठा हो गए। मोतीहाता गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है। ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। स्थानीय लोगों के दबाव व पुलिसिया कार्रवाई के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मोतीहाता गांव के मोहम्मदी टोला के मनचले युवक मोतीहाता चौधरी टोला की लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए उसका मोबाइल नंबर मांग रहे थे। इस घटना के संबंध में लड़की ने अपने साथ घटित आपबीती को घरवालों से बतायी। इस बात को लेकर पूछताछ करने गए लड़की के परिजनों के साथ मनचले युवकों के परिजनों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें एक महिला समेत सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में बेबी देवी, अशोक यादव, जितेंद्र यादव, रामाकांत यादव व ललन यादव शामिल हैं। इस घटना में पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया। मोतीहाता मोहम्मदी टोला निवासी नेयाज अहमद, नौशाद अहमद, महमूद मियां, आजम मियां, मैनुद्दीन मियां, आदिल व मस्तान समेत दर्जनों लोगों को आरोपित किया गया है।

महिला के साथ गैंगरेप में चार पकड़ाए
कार्रवाई
वीडियो वायरल व पूछताछ के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी के आदेश के बाद बनी पुलिस टीम कर रही छापेमारी
आंदर। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी शुरू कर दी। इस मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दुष्कर्म में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर पीड़ित महिला को किस तरह बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस वायरल वीडियो की जांच, गिरफ्तार आरोपितों के बयान, घटनास्थल की जांच व इसमें शामिल दूसरे आरोपितों की पहचान में जुटी है। पुलिस द्वारा त्वरित छापेमारी व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है। इस मामले में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने अपने आवेदन में आंदर थाना के जयजोर गांव निवासी अनिल कुमार गोंड़, अभय कुमार राजभर, भरटोलिया गांव निवासी अमित कुमार गोंड़ व गुठनी थाना के मेहरौना गांव निवासी छोटू चौहान के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करायी है। गिरफ्तार सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद सभी आरोपितों की पहचान की गई है। इस मामले में आंदर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो व आंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने तियाय, जयजोर व भरटोलिया गांव में छापेमारी करके आरोपितों को गिरफ्तार किया।

अन्य समाचार