मारपीट में जख्मी गौतम भागलपुर रेफर, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

मुंगेर। अफजलनगर खुदिया गांव में दो दिन पूर्व दो पक्षों के बीच नोंकझोंक हुई। इस घटना के विरोध में कुछेक लोगों ने मंगलवार की देर संध्या गौतम यादव की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, गौतम यादव के पास से कीमती समान भी छीन लिए जाने की बात सामने आई है। इस घटना को लेकर जख्मी गौतम यादव की पत्नी चांदनी देवी ने तारापुर थाना में आधे दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए तारापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। चांदनी देवी द्वारा थाना में मुकदमा दर्ज करने को लेकर दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 25 अगस्त की संध्या मेरे पति गौतम यादव बहियार से आ रहे थे। गांव के लालू पुस्तकालय के समीप जब पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए रवि कुमार, पूरण कुमार, संवेदन कुमार, मिटू कुमार, संदीप कुमार, जानकी यादव, सुरेंद्र यादव ने मिलकर घातक हथियार से लैस होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने मारपीट कर गौतम को लहूलुहान कर दिया। जख्मी अवस्था में गिरे हुए मेरे पति के गले से सोने की चेन, जेब से दो हजार नगद रुपये तथा मोबाइल फोन भी हमलावरों ने ले लिया । जब लोगों ने मेरे पति को मरा हुआ समझ लिया तो छोड़ कर चले गए। पूरी योजनाबद्ध तरीके से हमलावरों ने मेरे पति गौतम यादव को जान मारने की नीयत से मारा है । घटना का कारण दो दिन पूर्व आपस मे झंझट होना है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गई है। हालांकि, अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तार किए जाने की सूचना नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार