टीसी नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने एचएम को बनाया बंधक

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र की गोविदपुर तीन पंचायत अंतर्गत राजापुर गांव में बुधवार को दर्जनों छात्रों ने टीसी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर विद्यालय प्रधान को बंधक लिया। वर्ग अष्टम के छात्र विवेक कुमार, अनिकेत कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, रवि राज कुमार, छात्रा कविता कुमारी आदि ने बताया कि वर्ग नवम में अन्यत्र नामांकन को लेकर टीसी प्राप्त करने के लिए विगत कई दिनों से वे सभी विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विद्यालय प्रधान टीसी देने में आनाकानी कर रहे हैं। जब भी विद्यालय प्रधान से टीसी की मांग की जाती है तो बहाना बनाकर बचने की कोशिश करते रहते हैं। टीसी नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र- छात्रा प्रधानाध्यापक कक्ष के सामने धरने पर बैठकर विद्यालय प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । अभिभावक मनोज कुमार महतो, अमित पासवान, संजय गुप्ता, रामबालक पासवान, धर्मेंद्र राम आदि ने बताया कि अगर विद्यालय प्रधान छात्र - छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं तो विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रधान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध किशोर यादव ने बताया कि विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च माध्यमिक का दर्जा दे दिया गया है। उच्चाधिकारी से आदेश मिलने के पश्चात ही छात्र-छात्राओं को टीसी उपलब्ध कराया जा सकता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार