मुजफ्फरपुर के कटरा में नशेड़ी ने सो रहे वृद्ध को पेट्रोल छिड़क जलाया, हालत नाजुक

कटरा थाना के नवादा गांव में एक नशेड़ी ने आपसी विवाद को लेकर मंगलवार देर रात सो रहे वृद्ध को पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। वृद्ध के चिल्लाने व आग की उठ रही लपटों को देख आसपास के लोग जुटे और आग को बुझाकर आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल भोला महतो (62) का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि घायल के परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। कटरा पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उसे जेल भेजा जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने बताया कि आरोपित कुणाल सिंह से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित कुणाल सिंह (22) अक्सर नशापान करता था। नशे की लत से परेशान परिजनों ने उसे करीब तीन माह पहले नशामुक्ति केन्द्र भी भेजा था। वहां से भागकर आ गया। इधर, परिजनों ने उससे बाइक की चाबी छीन ली थी। मंगलवार की शाम आरोपित नशा कर विवाद कर रहा था। इसपर भोला महतो अभिभावक की हैसियत से आरोपित को समझाते हुए एक थप्पड़ मार दिया। इसपर वह भोला से ही उलझ गया। उसे जला देने की धमकी देने लगा। इसको किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। दोनों का घर आसपास ही है। रात एक बजे के करीब आरोपित भोला महतो के घर पहुंचा और शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि दस दिन पहले भी गांव की एक महिला के साथ मारपीट किया था जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था। लेकिन महिला के शिकायत नहीं करने पर उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था। भोला महतो की पत्नी की मौत हो चुकी है। एक बेटा व एक बेटी है। बेटा सपरिवार गुजरात में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर एक मूक बधिर बेटी है। इस घटना की दिन भर गांव में चर्चा होती रही।

अन्य समाचार