बोचहां में माले व ऐपवा के साथ लोनधारक महिलाओं का प्रदर्शन

तमाम तरह के छोटे लोन वसूली पर रोक लगाओ, अमीरों का लोन माफ किया है तो गरीबों का भी लोन माफ करो, जैसे स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। भाकपा माले बोचहां प्रखंड कार्यालय से माले व ऐपवा के नेतृत्व में सैकड़ों लोन धारक महिलाएं व माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। बाद में मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया। इसमें बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में बेरोजगारी व आर्थिक संकट से जूझ रही गरीब महिलाएं पिछले 4 महीनों से लोन माफी की मांग सरकार से करती रही है। कहा कि आखिर कॉरपोरेट घरानों को हजारों करोड़ लोन एनपीए कर दिया गया तथा बैंक की भरपाई सरकारी खजाने से की गई तो फिर हम गरीबों का छोटा छोटा लोन भी माफ किया जाए जिससे हमारी मदद हो सके। बीडीओ ने आश्वासन दिया गया कि कंपनियों की सूची उपलब्ध करा कर उसे नोटिस करेंगे तथा मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड सचिव रामबालक साहनी व सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र पासवान ने किया। मौके पर रामनंदन पासवान, सुलेखा देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी आदि थीं।
#img#

अन्य समाचार