जिले में इस बार बढ़ गए 362 नए मतदान केंद्र

लखीसराय। आगामी विधानसभा चुनाव की कार्ययोजना पर जिला प्रशासन ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस बार कोरोना संक्रमण में चुनाव की तैयारी की जा रही है। पहली बार जिले में 362 नए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार एक हजार से अधिक मतदाता वाले बूथों पर सहायक बूथ इस बार बनाया गया है। ताकि कोरोना नियमों का पालन कराने में परेशानी नहीं हो। जानकारी के अनुसार जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से 332 मतदान केंद्र थे। इस बार वहां 180 नया बूथ बनाया गया है। जबकि लखीसराय में पहले से 364 बूथ था। इस बार 182 नया सहायक बूथ बनाया गया है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 96 हजार 39 मतदाता है। दोनों विधानसभा के 11 मतदान केंद्रों का स्थान बदलने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।

मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीट कर अधमरा किया यह भी पढ़ें
======
चुनाव कराने को 8,357 सरकारी कर्मियों का डाटाबेस तैयार
लखीसराय जिले में आगामी विधानसभा चुनाव कराने के लिए 8 हजार 357 सरकारी कर्मियों का डाटा तैयार किया गया है। जिले में 362 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी। जिला प्रशासन मतदान केंद्रों के आधार पर कर्मियों का डाटा तैयार किया है। इसके तहत जिले में कुल सरकारी कर्मियों की संख्या 7,291 है जिसमें 4,560 पुरुष और 2,731 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 1,066 संविदा कर्मी हैं जिसमें 172 महिलाएं और 894 पुरुष कर्मी शामिल हैं।
देश भर में 30 को मनाया जाएगा प्रकृति वंदन कार्यक्रम यह भी पढ़ें
=======
विधानसभा वार वोटरों की संख्या
सूर्यगढ़ा विधानसभा
कुल मतदाता - 3,29,176
पुरुष मतदाता - 1,77,534
महिला मतदाता - 1,51,642 लखीसराय विधानसभा कुल मतदाता - 3,57,766
पुरुष मतदाता - 1,90,946
महिला मतदाता - 1,66,820
======
डीएम हर रोज कर रहे हैं चुनाव तैयारी की समीक्षा
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की हर दिन समीक्षा की जा रही है। चुनाव को लेकर गठित कार्मिक कोषांग से लेकर अन्य पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस बार विधानसभा चुनाव में बज्रगृह और मतगणना केंद्र का स्थल बाजार समिति के बदले पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में बनाया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार