नेत्रहीन ने खाद्यान्न के लिए एसडीओ से की शिकायत

जमुई। एक ओर सरकार हर वर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध करने को प्रतिबद्धता दिखा रही है, वहीं बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह गांव से एक नेत्रहीन परिवार को अनाज नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने एसडीओ के नाम आवेदन प्रेषित कर डीलर की शिकायत की है।

शांति शरण पांडेय के पुत्र अवधेश पांडेय नेत्रहीन हैं। उसके नाम से बीपीएल कार्ड पर बराबर राशन दिया जा रहा था लेकिन स्थानीय डीलर सुरेंद्र कुमार कई महीने से राशन पर रोक लगा दिया है। दो महीने पहले बीपीएल कार्ड एवं आधार कार्ड का फोटो स्टेट लिए जाने के बावजूद भी यह कहकर डीलर हटा दे रहा है कि उनके अंगूठा का रीडिग नहीं ले रहा। पीड़ित ने कहा है कि सरकारी आदेश पर प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल व पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाना है, बावजूद नेत्रहीन परिवार को अनाज से वंचित रखा जा रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। आवेदक ने एसडीओ को आवेदन देते हुए संबंधित डीलर पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रत्येक बूथ पर होगा सात सखी का निर्माण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार