बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड कार्यालय स्थित अंबेडकर सभा भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने प्रखंड क्षेत्र की सभी 18 पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। विदित हो कि पिछले दिनों पंचायत समिति की बैठक में मुखिया की उपस्थिति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आपत्ति जताए जाने एवं गर्मागर्म बहस के बाद सभी मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच दूरी बनी हुई थी। इस बात को ले अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के हस्तक्षेप के बाद पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने पंचायतों में बंद पड़े आरटीपीएस काउंटर चालू कराने, प्रधानमंत्री आवास में लंबित पड़े द्वितीय एवं तृतीय किस्त के भुगतान किए जाने, आवाज सहायक के पंचायत से गायब रहने आदि समस्याओं से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मामले को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित संज्ञान लेने की बातें कहीं। मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह रानी तीन के मुखिया अमरजीत राय, फतेहा पंचायत की मुखिया कविता चौधरी, बिशनपुर पंचायत के मुखिया श्रीराम राय, अरवा पंचायत की मुखिया फूल कुमारी, भीखमचक पंचायत के मुखिया सीताराम यादव, राम बाबू चौधरी टुनटुन पासवान आदि थे ।

जिले में पांच हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार