दिल्ली एम्स आज यूट्यूब के जरिए सूबे के नौ मेडिकल कॉलेजों के कर्मियों को देगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने व मरीजों के सही इलाज के लिए दिल्ली एम्स ने भी पहल शुरू की है। इसके तहत एसकेएमसीएच सहित राज्य के नौ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को यूट्यूब के जरिए प्रशिक्षण सत्र चलेगा, जिसमें बाकी के कर्मचारी हिस्सा लेंगे। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों ने कोरोना प्रबंधन को लेकर कई अच्छी जानकारी दी है। इसे यहां भी प्रैक्टिस में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय से इस महामारी के रोकथाम व इसके इलाज में काफी सहूलियत होगी और इसके गुणात्मक प्रभाव पड़ेंगे। बुधवार को शुरू हुए प्रशिक्षण में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, पटना चिकित्सा महाविद्यालय, दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर, अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल गया, वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल नालंदा, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बेतिया व जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल मधेपुरा के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस तरह की व्यवस्था की है कि कोरोना प्रबंधन को लेकर दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ सीधे सभी चिकित्सा महाविद्यज्ञलय व अस्पताल के डॉक्टर, असिस्टेंट, नर्स, कुक व लॉन्ड्री संचालक तक को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जूम एप के जरिए प्रशिक्षण सत्र हुआ।  यह प्रशिक्षण आगामी तीन सितम्बर तक चलेगा।

 

अन्य समाचार