Bihar Assembly Election 2020: JDU में दलबदलुओं की एंट्री से कैसे बदलेगा BJP का सियासी गणित?

(अशोक मिश्रा) बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाएटेड (JDU) के बीच मतभेद खुलकर उजागर होने लगे हैं. गठबंधन में आंतरिक खींचतान के संकेत तब देखने को मिले, जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जेडीयू में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 6 विधायकों को शामिल करने का विरोध किया. जायसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी के पास विधानसभा चुनावों के लिए पर्याप्त उम्मीदवार हैं और उन्हें बाहरी लोगों की जरूरत नहीं है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीयू के इस कदम का विरोध किया. डॉ. संजय जायसवाल ने कहा, 'हमारे पास पर्याप्त संख्या में अच्छे उम्मीदवार हैं. इसलिए हमें चुनाव लड़ने के लिए आउट साइडर्स की जरूरत नहीं है. हम किसी बाहरी व्यक्ति का प्रचार नहीं करने जा रहे हैं. बीजेपी बिहार विधानसभा चुनावों में सभी परंपरागत सीटों पर लड़ेगी.'

अन्य समाचार