फरार चल रहे लेखापाल के कार्यालय कक्ष का तोड़ा ताला, फाइलों की बनाई जा रही सूची

प्रसव प्रोत्साहन राशि घोटाले में एफआईआर होने के बाद से फरार चल रहे मुशहरी सीएचसी के लेखापाल के कार्यालय कक्ष का ताला बुधवार को तोड़ा गया। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बीसीओ माजिद अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र चौधरी की निगरानी में पूरी प्रक्रिया हुई। इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कमरे में मौजूद फाइलों, संचिकाओं और रजिस्टर की सूची बनाई गई। प्रभारी डॉ. उपेंद्र चौधरी ने बताया कि तत्काल कार्य के लिए अस्पताल में उपलब्ध लिपिक रजनीकांत झा को लेखापाल का प्रभार दिया गया है। लिपिक रजनीकांत झा, जावेद अहमद और स्वास्थ्य प्रशिक्षक विकास कुमार कमरे में उपलब्ध संचिकाओं को सूचीबद्ध कर रहे हैं। सभी संचिकाएं स्वास्थ्य प्रबंधक को उपलब्ध कराई जाएंगी। इधर, बुधवार को रजवाड़ा भगवान पंचायत के पिरमोहम्मदपुर और रजवाड़ा डीह गांवों की दर्जनाधिक महिलओं के खाते में भी उक्त राशि भेजे जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है।

 

अन्य समाचार