तेनुआं में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन

रोहतास। स्वच्छता को ले पूरे देश में अलग पहचान बनाने वाला संझौली प्रखंड अब सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की ओर अग्रसर है। इस क्रम में गुरुवार को मझौली पंचायत के तेनुआं ग्राम में प्रखंड का पहला सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन बीडीओ कुमुद रंजन, स्वच्छ लोहिया बिहार के जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडेय व प्रभारी प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।

बीडीओ ने सामुदायिक शौचालय को ले लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। कहा कि इसकी उपयोगिता के साथ साफ-सफाई पर भी सभी को ध्यान देने की जरूरत होगी। जिला समन्वयक द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर की उपयोगिता व इसके संचालन की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 10 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है। तीन लाख की लागत से प्रत्येक परिसर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उदयपुर पंचायत में चैता बकस बाबा, संझौली में चवरियां, अमेठी में सुसाडी एवं मसोना, चांदी इंग्लिश में चांदी एवं घिहु ब्रह्मा, करमैनी में मिश्रवलिया व बगेया तथा मझौली पंचायत के मोतिहारी मोड़ पर अन्य सामुदायिक शौचालय परिसर भी शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। शौचालय परिसर में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय है। यह सामुदायिक शौचालय अजा व अजजा टोलों में प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। मौके पर मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया ज्वाला प्रसाद, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार पासवान, वार्ड सदस्य कुसुम देवी सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार