पंजाब के मुसलमानों की बड़ी पहल- बंटवारे के बाद वीरान हुई मस्जिदों कर रहे आबाद

पंजाब के मुसलमानों ने इन मस्जिदों को आबाद करने की पहल शुरू कर दी है। रोपड़ के एक गांव में जर्जर पड़ी मस्जिद को दोबारा ज़िंदा कर इस पहल को शुरू किया गया है।

पंजाब के तमाम गांवों में उन मस्जिदों को रिनोवेट किया जा रहा है, जिसे बंटवारे के वक़्त मुसलमान छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे।

अब इन मस्जिदों का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश और बिहार के मज़दूर कर रहे हैं, जो रोज़ी रोज़गार के लिए पंजाब जाते हैं। इन मस्जिदों में फिर से पंचवक्ता अज़ानों की आवाज न केवल गूंज रही है। बल्कि नमाज़े भी अदा की जा रही है।
हालांकि हरियाणा, राजस्थान, गुजरात आदि में ऐसी सैकड़ों मस्जिद अब भी वीरान है। जिनमे ज़्यादातर पुरातत्व विभाग के कब्जे में है।

अन्य समाचार