एक सप्ताह से इलाहाबाद बैंक का लिक फेल, कटा फाइबर फाइबर

बक्सर : इलाहाबाद बैंक की बक्सर स्थित मुख्य शाखा का विगत एक सप्ताह से लगातार लिक फेल है। इसके कारण बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के अधिकारी ने बताया कि फाइबर कट जाने से यह समस्या आई है। इसके ठीक होने में अभी कितना दिन लगेगा, बताया नहीं जा सकता।

विगत शुक्रवार को ही अचानक इलाहाबाद बैंक का लिक फेल हो गया। इसके बाद जो जहां और जैसे था उतने ही पर सारा काम ठप्प होकर रह गया। तब से अभी तक एक सप्ताह बीत चुके हैं, पर अभी तक लिक चालु नहीं हुआ। लिक नहीं रहने के कारण बैंक की जमा और निकासी से लेकर पासबुक अपडेट जैसे तमाम काम बंद पड़ गए हैं। बैंक के लिक फेल होने के कारण बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में बैंक उपभोक्ता बैंक आकर वापस लौट जा रहे हैं। बैंक अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नगर के ज्योति चौक पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। उसी में बीएसएनएल का फाइबर कट जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ओझा ने बताया कि पीएनबी की मुख्य शाखा का भी लिक मंगलवार से ही खराब चल रहा था, जिससे सारा काम ठप हो गया था। हालांकि, गुरुवार की दोपहर के बाद उसका लिक चालू हो गया है।

अन्य समाचार