गया से डुमरांव तक बनेगा नया एनएच

रोहतास। गया से डुमरांव तक नया नेशनल हाईवे (एनएच) बनेगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर गुरुवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक डीएम ने की। जिसमें सड़क निर्माण को ले उनसे सहमति ली गई। नया एनएच के निर्माण होने से लोगों के आवागमन में भी सुविधा हो जाएगी।

डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि गया से गोह, दाउदनगर, नासरीगंज, बिक्रमगंज होते हुए डुमरांव तक एनएच 120 का निर्माण किया जाना है। जिसकी स्वीकृति से पूर्व संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधयों की सहमति लेना अनिवार्य होता है। सहमति के आलोक में मार्ग का रेखांकन करने का प्रावधान है। इसे ले सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने जनप्रतिनिधियों की सहमित लेने का निर्देश दिया था। एक सप्ताह पूर्व पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव ने बैठक कर रेखांकन सहमति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। बैठक में राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह के अलावा काराकाट व दिनारा विधायक के प्रतिनिधि, जिप उपाध्यक्ष आशा देवी, एनएचएआइ व पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल थे।
एसडीएम ने की मोहर्रम को लेकर बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार