रेलवे में नौकरी कर रहे युवक को मिला इंदिरा आवास

संवाद सहयोगी, भभुआ: अपने तथ्य को छिपाकर लोग सरकारी लाभ का फायदा उठा रहे हैं। जिले के एक ऐसे ही व्यक्ति ने गलत शपथ पत्र लगाकर इंदिरा आवास का लाभ ले लिया है। जबकि वह रेलवे में पदस्थापित है। इस मामले में उप विकास आयुक्त ने भी बीडीओ को राशि रिकवरी कराने के लिए निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के बहुअन पंचायत के परसियां गांव निवासी विजय नारायण राम के पुत्र अर्जुन राम की रेलवे में नौकरी वर्ष 2013 में लगी थी। इस तथ्य को उसने छिपाकर उसने वित्तीय वर्ष 2014-2015 में इंदिरा आवास का लाभ प्राप्त कर लिया। आवास का लाभ लेते समय युवक के द्वारा शपथ पत्र दिया गया था कि वो स्वयं तथा उनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है। इस तरह फर्जी तरीके से योजना का लाभ लिया गया। इसमें वर्तमान समय के आवास सहायक ने भी कोई दिलचस्पी नहीं ली। जिसके कारण सभी राशि उसके खाता में चली गई तथा उसने राशि निकाल कर घर भी बना लिया। इस मामले को लेकर किसी ने पदाधिकारी के पास आवेदन दिया। तब इस मामले में डीडीसी की ओर से गठित टीम तथा बीडीओ के माध्यम से जांच कराई गई, तो मामला सही पाया गया। इस मामले में डीडीसी केपी गुप्ता ने सदर प्रखंड के बीडीओ शशिकांत शर्मा को निर्देश दिया है कि आवास योजना में दी गई राशि को तत्काल वसूली करा कर विभाग के खाता में जमा कराएं।

विस चुनाव चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार