यूनियन बैंक में एक माह से लिंक फेल, हजारों उपभोक्ता परेशान

सरकारी व निजी दफ्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीयकृत बैंक व आमजन भी बीएसएनएल की लचर व्यवस्था का खामियाजा भुगत रहे हैं।शहर के जेपी चौक स्थित यूनियन बैंक में बीएसएनएल की लीज लाइन करीब एक माह से खराब है। इससे बैंक में जमा-निकासी को छोड़ कोई अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। लिंक फेल होने से बैंककर्मी बैंक परिसर से बाहर निकल किसी प्रकार से उपभोक्ताओं को व्हाटसअप के माध्यम से जमा-निकासी की सेवाएं प्रदान कर पा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लीज लाइन की समस्या से जूझ रहे बैंक मैनेजर अपने मीरगंज-गोपालगंज शाखा से सीवान ब्रांच का कार्य निपटाने के लिए कभी यहां तो कभी वहां आते-जाते रहते हैं। यूनियन बैंक में यह समस्या पिछले एक माह से है। पहले बिजली समस्या को लेकर केबल जल गया, फिर सिस्टम जला और उसके बाद बीएसएनएल के मॉर्डन का प्रॉबलम शुरू हो गया। जेपी चौक स्थित यूनियन बैंक से करीब 8 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। इस बारे में शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि बीएसएनएल के कारण लिंक की समस्या आड़े आ रही है। बैंक में वी सैट लगाने की आधिकारिक तैयारी कर ली गई है। जल्द लिंक की समस्या भी दूर हो जायेगी। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसलिए बेहतर सेवा की हर शर्तें पूरी की जा रही है।

अन्य समाचार