सुशासन की सरकार में रोजगार के अभाव में युवा कर रहे पलायन :नरेश

मुंगेर। जिला राजद महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रखंड राजद कार्यालय जगतपुरा में हुई। अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष भूदेव प्रसाद दास ने की। मुख्य अतिथि जिला राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. बबीता राय थी। इस अवसर पर डॉ. बबीता राय ने कहा कि नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासन में राज्य में जुल्म, अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में सरकार के नुमाइंदों के द्वारा जघन्य अपराधी घटना को अंजाम दिया।इन्हीं के शासन में महिलाओं एवं छोटी छोटी बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। सभी महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनाव में इस महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना का मन बना लिया है। राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में रोजगार के अभाव में युवा पलायन कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से युवा गलत रास्ते पर चलने पर विवश हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ विकास की गंगा बहाने के ढिढोरा पीट रहे है। जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया है । इस अवसर पर जिला राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविद, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष अभिषेक आनंद, शिव शंकर केसरी, दिनेश कुमार, विभाष कुमार यादव, सिधु देवी ,सोनी देवी, प्रेमलता देवी, अनुराधा कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।

इंतजार में बीत गए 21 वर्ष नहीं खुला ट्रेजरी और व्यवहार न्यायालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार