झूठे आरोप की डीएम से शिकायत

जमुई। झाझा थाना अंतर्गत जामुखरैया गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपित के स्वजन द्वारा झूठा आरोप लगाए जाने की बात कही है। आवेदकों ने कहा है कि कोविड-19 के कई मामले सामने आ जाने के बाद गांव में शारीरिक दूरी बनाने के नियम का अनुपालन किए जाने के अनुरोध का चंद युवकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

आवेदकों ने कहा है कि गांव के चबूतरा पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होती है। इसी बात को लेकर युवकों ने कई दिन शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने की बात कही तथा बीमारी से सतर्क एवं सावधान रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा था। इसी बीच निशा हत्याकांड के आरोपित मु. सद्दाम अंसारी के भाई द्वारा मुहर्रम जुलूस का विरोध किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी से प्रशासनिक स्तर पर संक्रमण से बचाव के उपायों का अनुपालन कराने की मांग की गई है। आवेदन देने वालों में सानू सिंह, रोहित सिंह, उदय सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है।
पांच दिन से ट्रक खराब रहने से मार्ग बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार