सदर अस्पताल में मेडिकल वार्ड की सेवा हुई पुनर्बहाल

आरा। सदर अस्पताल आरा के मेडिकल वार्ड में सामान्य मरीजों की चिकित्सकीय सेवा गुरुवार से फिर से शुरू हो गई। इससे पहले इस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते इस वार्ड को पहले ही सामान्य मरीजों से खाली करा दिया गया था। इसके अलावा इस वार्ड में नशा मुक्ति केंद्र भी अवस्थित है, जिसकी सेवाएं भी कोरोना मरीजों के आवासन के दौरान बाधित थी। बता दें कि बीते विगत दिनों सदर अस्पताल के आउटडोर बिल्डिग में 50 बेड का विशेष कोरोना वार्ड बनाए जाने के बाद मेडिकल वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां स्थानांतरित कर दिया गया था। पर इस वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम बाकी रह गया था। गुरुवार को मेडिकल वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज किए जाने के बाद अब वहां सामान्य मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। साथ ही नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियां भी अब यहां विधिवत शुरू हो गई हैं।

मारपीट के आठ आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार