कोरोना जांच में सीवान के सिर्फ 9 की रिपोर्ट पॉजीटिव

जिले में कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला लगातार घटते जा रहा है। इससे न सिर्फ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बल्कि आमजन को भी राहत मिल रही है। जिले में राज्य स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में पहली बार एक अंक में कोरोना पॉजीटिव की जांच रिपोर्ट आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीवान में 9 कोरोना पॉजीटिव गुरुवार को मिले हैं, वहीं दरौली में एक व्यक्ति आरएमआरआई जांच में पॉजीटिव मिला है। इधर, रैपिड एंटिजन किट से जांच में सात लोग पॉजीटिव मिले हैं। इनमें भगवानपुर में 58 में 3, गोरेयाकोठी में 100 में एक, पचरुखी में 36 में एक, बसंतपुर में 30 में एक व आंदर में 20 में एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

बसंतपुर में जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजीटिव आई है, उसकी पहली रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ चुकी है। इधर, 9 प्रखंड में एक बार फिर जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौतन में 90, बड़हरिया में 88, दरौली में 82, हसनपुरा में 58, दरौंदा में 36, जीरादेई में 31, रघुनाथपुर में 20, हुसैनगंज में 17 व महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 13 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए रैपिड एंटिजन किट से अपनी जांच कराई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अन्य समाचार