सरकारी विद्यालयों में चावल वितरण का कार्य प्रारंभ

बिदुपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वैशाली जिला में मध्याह्न भोजन योजना के तहत सभी विद्यालयों में खाद्यान वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और इस कार्य मे तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी खुद मॉनिटरिग कर रही हैं। इस कार्य को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है, जिसमे जिला साधनसेवी और प्रखंड साधनसेवी को लगाया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना दीप्ति ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बच्चों को कुपोषण से बचाव को लेकर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश में विद्यालय बंद रहने की स्थिति में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान उपलब्ध कराया जाना है। अगस्त में बीस दिनों के लिए सरकारी विद्यालयो में लाभुक बच्चों के अभिभावक को वर्ग 1 से 5 तक के लिए 100 ग्राम प्रतिदिन की दर से 20 दिनों के लिए दो किलो एवं वर्ग 6 से 8 तक के लिए 150 ग्राम प्रति बच्चा प्रतिदिन की दर से तीन किलो खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। वैशाली जिले के कुल 2070 विद्यालयों में खाद्यान्न की आपूर्ति की जानी है।

बिहार को डॉल्फिन स्टेट घोषित करे सरकार : डॉ. सत्येन्द्र यह भी पढ़ें
इस अवसर पर मौजूद जिला समन्वयक धनंजय कुमार ने बताया कि खाद्यान वितरण होने के पश्चात डीबीटीएल के माध्यम से वर्ग 1 से 5 के बच्चो को 4.97 रुपये प्रति बच्चा की दर से 99 रुपये एव वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को 7.45 रुपये प्रति बच्चा की दर से 149 रुपये प्रति बच्चा निदेशालय मध्याह्न भोजन योजना बिहार पटना के माध्यम से लाभुक के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। विदित हो कि इस कार्य प्रणाली के तहत बिदुपुर के दर्जनों विद्यालय मध्य विद्यालय भैरोपुर ड्योढ़ी, प्राथमिक विद्यालय माईल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी, प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर पोखर सहित अन्य विद्यालयों में चावल वितरण किया गया, जिसमें बिदुपुर के 144 विद्यालय, हाजीपुर के 206, महनार 100, देसरी 48, महुआ 167, राजापाकर 100 विद्यालयों में खाद्यान वितरण किया गया। इस मौके पर जिला साधनसेवी दिनेश प्रसाद, मुकुंद कुमार, प्रखंड साधन सेवी दीपक कुमार, संजय कुमार,रंजीत कुमार, चंद्र प्रकाश, मो. मोजाहिद आदि मौजूद थे ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार