कम चावल देने पर स्कूल में हंगामा

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

स्कूल में नामांकित बच्चों को कम चावल देने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा देखकर स्कूल के हेडमास्टर तथा दूसरे शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गये। यह घटना गुरुवार को जिला के अरियरी थाना के फरपर मिडिल स्कूल में हुआ। स्कूल में बच्चों को मिलने वाले एमडीएम के चावल का वितरण गुरुवार को किया जा रहा था। इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया उन्हें इस तरह की कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है। इधर गांव के अभिभावकों ने बताया एमडीएम के चावल का आपूर्ति में कटौती की जा रही है। बताया गया लॉकडाउन में स्कूलों के बंद रहने पर सरकार एमडीएम के बदले सूखा अनाज चावल सीधे विद्यार्थियों को दे रही है। इसके लिए पहली से पांचवीं के लिए हर महीने 8 किलो तथा छठी से आठवीं के लिए हर महीने 12 किलो चावल दिया जा रहा है। अनाज विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिया जा रहा है। गुरुवार को जब फरपर मिडिल स्कूल में अनाज का वितरण शुरू हुआ तो कटौती करके पहली से पांचवीं के विद्यार्थी को 8 के बदले 6 किलो तथा छठी से आठवीं के विद्यार्थी को 12 के बदले 10 किलो चावल दिया जा रहा था। इसी को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया। हंगामा के दौरान स्थिति की गंभीरता भांपकर हेडमास्टर स्कूल छोड़कर भाग गये।
फुल फ्रूफ योजना थी मर्डर की, बिना शूटर के इतना सटीक निशाना सम्भव नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार