बैंकों ने दिया डिटिजल लेनदेन को बढ़ावा

जहानाबाद : बैंकों में भीड़ को कम करने को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रयास है कि ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत कम पड़े। इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक मनी का उपयोग आसान बनाया जा रहा है। डिजिटल के माध्यम से सेवा देने को लेकर एक से बढ़कर एक सॉफ्टवेयर बैंकों द्वारा तैयार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को कार्यालय में भाग दौड़ से बचने के लिए नए-नए तकनीक विकसित किया जा रहा है।

बताया गया कि अक्टूबर महीने तक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन, ओरिएंटल बैंक सहित जिले के सभी उपभोक्ताओें को शत प्रतिशत डिजिटलाईजेशन सुविधा देने का लक्ष्य तय किया है। अद्यतन जानकारी को लेकर गुरुवार को आरबीआई ने इन बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ वर्चुअल संवाद किया। आरबीआई ने यूनियन तथा पंजाब नेशनल बैंक के कार्यों पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को अतिशीघ्र तय किए गए लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। काम की शिथिलता को देख आरबीआई ने जोनल स्तर पर एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। जोनल मैनेजर द्वारा नोडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रत्येक दिन का अपडेट लेते रहने का निर्देश दिया। भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। एलडीएम आरएन शर्मा ने बताया कि जिले में स्थापित सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट करने को लेकर जागरुक किया जा रहा है। आरबीआई द्वारा प्रत्येक दिन कुछ बैंक के शाखा से वर्चुअल संवाद स्थापित कर अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है। उपभोक्ताओं में बैंकिग सेवा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसे लेकर नए तकनीक विकसत किया जा रहा है। नए तकनीक से कार्य करने पर उपभोक्ता साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
शहीद के नाम पर कन्या हाईस्कूल की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार